भगवान शिव के किरदार से फ़ेमस हुए मोहित रैना भी एक कश्मीरी पंडित है।
कुणाल खेमू का जन्म भी कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ है। उनके पिता का नाम रवि खेमू है
गंगूबाई काठियावाड़ी में नज़र आ चुके एम.के.रैना (महाराज कृष्ण रैना) भी एक कश्मीरी पंडित हैं।
किरण कुमार कश्मीरी पंडित परिवार से संबंध रखते हैं। चूंकि पिता जीवन कश्मीर से मुंबई आ गए थे, इसलिए इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था।
एक्टर राजकुमार भी एक कश्मीरी पंडित थे। उनका असली नाम कुलभूषण पंडित है।
फ़िल्म ‘शोले’ के रहीम चाचा यानी अवतार कृष्ण हंगल का जन्म भी एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था।
खलनायकों के सरताज एक्टर जीवन का असली नाम ओंकार नाथ धर है। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1915 में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था।
एक्टर संजय सूरी भी एक कश्मीरी पंडित हैं. 1990 के दशक में कश्मीर से मजबूर होकर पलायन करने वालों में उनका भी परिवार शामिल था।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए newsindia.tv पर आएं