आलिया भट्ट फैंस को अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए ट्रीट देने के लिए काफी पॉपुलर हैं।
कभी बीच पिक्स, तो कभी खूबसूरत सनसेट के साथ आलिया फैंस को अमेज करने का कोई मौका नहीं गंवातीं।
इसी कड़ी में एक बार फिर वो कुछ बेहतरीन तस्वीरें ड्रॉप कर सुर्खियों में आ गई हैं।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर बेहद सुंदर और मनोरम तस्वीरें साझा की हैं।
जिसमें वो बागीचे में खूबसूरत फूलों के बीच अपनी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से फैंस काफी प्रभावित लग रहे हैं।
ऑरेंज व्हाइट कलर की टाई डाई प्रिंट वाली टी-शर्ट और गोल्डन लूप्स पहने आलिया इन तस्वीरों में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।
जिनकी मुस्कान मात्र ने ही लोगों का दिल चुरा लिया है।
तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा hangies with the sun & this flower
आलिया ने जैसे ही फोटोज शेयर की फैंस उन पर प्यार बरसने लगे।
कई लोगों ने उनके सुंदर और सादे लुक को पसंद किया और कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजीज ड्रॉप किए।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए newsindia.tv पर आएं