फाइल फोटो
जयपुर: राजस्थान ने राज्य के आठ जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चुरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाई माधोपुर जिलों सहित 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत तक टीकाकरण किया जा चुका है।
मीणा ने कहा कि प्रदेश भर के चिकित्सा अधिकारियों को 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि किशोर वर्ग के लिए 17 दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं ने टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया और महज 17 दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं को टीके की पहली खुराक मिल गई है।
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 159.54 करोड़ (1,59,54,40,865) के आंकड़ेको पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 62 लाख (62,39,005) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की निर्धारित श्रेणियों के लोगों को अब तक 61 लाख (61,48,313) से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
Leave Comments