तस्वीर: Twitter/BCCI
दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप में महा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी। पढ़ें-ओवर दर ओवर किस तरह से पाकिस्तानी ओपनरों ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना विकेट खोए अपनी टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी में गंगा आरती, दीपमालाओं के साथ पूजा
#IndvsPak Updates: बाबर आजम-रिजवान के नाबाद अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने भारत को पहली बार 10 विकेट से हराया
पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने 20 ओवरों में 152 रन बना लिये हैं।
मो रिजवान: 78 नाबाद
बाबर आजम: 68 नाबाद
भारत ने इससे पहले 50 ओवरों के विश्वकप में 7 मैचों में पाकिस्तान को हराया था, तो टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले 5 मुकाबले जीते थे। लेकिन पहली बार पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से पस्त करते हुए 10 विकेट से हरा दिया है। ये किसी भी फॉर्मेट के विश्वकप में भारत की पाकिस्तान के हाथों पहली हार है। पाक कप्तान बाबर आजम ने विनिंग रन बनाया।
#IndvsPak Updates: बाबर आजम-रिजवान की हाफ सेंचुरी, पाकिस्तान को 30 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत
पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने 15 ओवरों में 121 रन बना लिये हैं।
मो रिजवान: 56 नाबाद
बाबर आजम: 62 नाबाद
#IndvsPak महा मुकाबला Updates: पाकिस्तान के ओपनरों की शानदार बल्लेबाजी, जीत के लिए 81 रनों की जरूरत
पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने शुरुआती 10 ओवरों में 71 रन बना लिये हैं।
मो रिजवान: 35 नाबाद
बाबर आजम: 34 नाबाद
IndvsPak महा मुकाबला Updates: पाकिस्तान के 50 रन पूरे, नहीं गिरा एक भी विकेट
पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने शुरुआती 8 ओवरों में 52 रन बना लिये हैं।
मो रिजवान: 30 नाबाद
बाबर आजम: 20 नाबाद
IndvsPak महा मुकाबला Updates: पाकिस्तान की ठोस शुरुआत, दो ओवर में स्कोर 0/18 रन
पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने शुरुआती दो ओवरों में 18 रन बना लिये हैं।
मो रिजवान: 13 नाबाद
बाबर आजम: 5 नाबाद
टीम इंडिया का स्कोर कार्ड: 20 ओवर: 7/151 रन
खिलाड़ी आउट बॉलर रन गेंद बाउंड्री 4/6
Kl राहुल बोल्ड शाहीन शाह अफरीदी 3 रन 8 0/0
रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू शाहीन शाह अफरीदी 0 रन 1 0/0
विराट कोहली कैच-मो. रिजवान शाहीन शाह अफरीदी 57 49 5/1
सूर्यकुमार यादव कैच-मो. रिजवान हसन अली 11 8 1/1
ऋषभ पंत कॉट&बोल्ड शादाब खान 39 30 2/2
रविंद्र जाड़ेजा कैच(सब-मो नवाज) हसन अली 13 13 1/0
हार्दिक पांड्या कैच-बाबर आजम हैरिस रउफ 11 8 2/0
भुवनेश्वर कुमार नाबाद 5 4 0/0
मोहम्मद शमी नाबाद 0 0 0/0
IndvsPak महा मुकाबला Updates: Team India ने पाक के सामने रखा 152 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए 19वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने दिया, उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर 10 रन बने। नो बॉल पर चौका लगने के बाद वो गेंद फिर से फेंकी गई, लेकिन हार्दिक गेंद को बल्ले से कनेक्ट नहीं कर सके। हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने बाई ले ली, लेकिन ओवर थ्रो की वजह से गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई। इस तरह इस एक गेंद पर 10 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
#IndvsPak महा मुकाबला Updates: विराट कोहली आउट, 133 रन पर गिरा Team India का छठां विकेट
टीम का स्कोर: 18.4 ओवर: 6/133 रन
हार्दिक पांड्या: 5 नाबाद
#IndvsPak महा मुकाबला Updates: चौका लगाने के बाद आउट हुए जाड़ेजा, अकेले डटे हैं विराट कोहली
टीम का स्कोर: 17.5 ओवर- 5/125 रन
विराट कोहली: 55 नाबाद
IndvsPak महा मुकाबला Updates: कोहली का अर्धशतक पूरा, 150 रनों तक पहुंचने की कोशिश में Team India
टीम का स्कोर: 17.2 ओवर- 4/124 रन
विराट कोहली: 54 नाबाद
रविंद्र जाड़ेजा: 09 नाबाद
#IndvsPak महा मुकाबला Updates: Team India के 100 रन पूरे, कोहली के साथ डटे जाड़ेजा
टीम का स्कोर: 15 ओवर- 4/100 रन
विराट कोहली: 37 नाबाद
रविंद्र जाड़ेजा: 06 नाबाद
IndvsPak महा मुकाबला Updates: जाड़ेजा ने संभाली पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी, कोहली अब भी डटे
टीम का स्कोर: 13 ओवर- 4/87 रन
विराट कोहली: 30 नाबाद
रविंद्र जाड़ेजा: 01 नाबाद
IndvsPak महा मुकाबला Updates: Team India को संभालने में जुटे विराट कोहली, ऋषभ पंत जमने के बाद आउट
12.2: ऋषभ पंत ने लंबा शॉट लगाने के चक्कर में गेंद को हवा में उछाला, शादाब खान के खुद उनका कैच लपका। 30 गेदों पर 39 रन बनाकर आउट।
IndvsPak महा मुकाबला Updates: Team India को संभालने में जुटे विराट कोहली, ऋषभ पंत ने बदला गियर
दोनों के बीच 38 गेंदों में 50 रनों की नाबाद साझेदारी
विराट कोहली: 28
ऋषभ पंत: 37
IndvsPak महा मुकाबला Updates: Team India की धीमी बल्लेबाजी, 10 ओवर में स्कोर 3/60 रन
विराट कोहली: 26 नाबाद
ऋषभ पंत: 19 नाबाद
IndvsPak महा मुकाबला Updates: हसन अली ने दिया भारत को तीसरा झ़टका, सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट।
सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए। हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान ने उन्हें कैच आउट किया। उस समय टीम का स्कोर 5.4 ओवर में 31 रन था।
IndvsPak महा मुकाबला Updates: रोहित के बार KL राहुल भी बने शाहीन के शिकार, तीसरे ही ओवर में भारत ने गंवाया दूसरा विकेट
शाहीन ने अपने दूसरे और पारी की तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल 8 गेंदों का सामना कर महज 3 रन बना सके हैं।
IndvsPak महा मुकाबला Live Updates: शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को किया आउट, भारत को पहला झटका
शुरुआती तीन गेंदे के एल राहुल ने खेली और सिंगल लिया, लेकिन चौथी ही देंग पर अफरीदी ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए।
IndvsPak महा मुकाबला Live Updates: पाकिस्तान ने टॉस जीता, प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किये गए आर आश्विन
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जाड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शदाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी
IndvsPak महा मुकाबला Live Updates: टी-20 विश्वकप में विराट कोहली को कभी आउट नहीं कर पाई पाकिस्तानी टीम: जी हां, ये बात 100 फीसदी सच है। विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप में 2012 से 2016 के बीच पाकिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें पाकिस्तान का कोई भी गेदबाज उनका विकेट नहीं ले पाया है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 पारियों में तीनों बार नाबाद रहते हुए कुल 169 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 78 नाबाद रहा है। उन्होंने अबतक 130 गेंदों का सामना किया है और 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारत ने सभी तीन मैच जीते हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप में 2 नाबाद अर्धशतक लगाए हैं। वो अबतक पाकिस्तान के खिलाफ 19 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के होटल से निकलने के समय का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। हम आपके लिए वो वीडियो यहां लाएं हैं।
देखें: होटल से निकलती टीम इंडिया की झलक
Off we go for our first match of #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/VZp9FmDGC7
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच चुकी हैं। ये मुकाबला अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है।
Leave Comments