फोटो- सौजन्य ट्विटर
नई दिल्ली: रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की करारी हार हुई है। वर्ल्डकप के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत को पाकिस्तान ने हराया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच के शुरुआत में ही मैच पर पकड़ ढीली होना इसकी वजह मान रहे हैं तो कुछ लोग विराट को इसका दोषी करार दे रहे हैं। वहीं बता दें कि इस मैच में केएल राहुल के विकेट को लेकर भी विवाद गहरा गया है। ट्विटर पर लोग दावा कर रहे हैं कि केएल राहुल जिस बॉल पर आउट हुए वो नो बॉल थी।
सोशल मीडिया पर कई लोग शाहीन आफरीदी का उस बॉल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं जिसपर केएल राहुल आउट हुए हैं। बता दें कि इन वीडियो और स्क्रीनशॉट में शाहीन का पैर क्रीज़ से हल्का बाहर नजर आ रहा है। ऐसे में क्रिकेट लवर्स यह सवाल कर रहे हैं कि अगर ये नो बॉल थी तो दी क्यों नहीं गई?
कहां गया थर्ड अंपायर,नो वाल पर केएल राहुल आउट pic.twitter.com/x9pBVXhBhl
— Raghuraj Diwvedi (@DiwvediRaghuraj) October 24, 2021
नो बॉल पर ऑउट दिए जाने पर फैंस में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
THIS TYPE OF UMPIRING NOT ACCEPTABLE IN THIS TYPE OF CRUCIAL MATCH.. THIS WAS THE BALL WHEN KLRAHUL GOT OUT#klrahul #indvspak pic.twitter.com/XQvp8e2mcD
— Kl Rahul (@rahulkl_stans) October 24, 2021
कुछ यूजर्स केएल राहुल को नो बॉल पर ऑउट करने को भावनाओं के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।
मैच फिक्सिंग ,नो बॉल था जब केएल राहुल बोल्ड हुआ पर दिया नहीं गया ये अच्छा नहीं हुआ इन्होंने हमारे भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है जो माफ़ी के योग्य नहीं है। pic.twitter.com/5uJI4Me1mx
— Anand Chaudhary (@AnandCh35031455) October 25, 2021
फैंस इस तरह की अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं और इसे भारत की हार का एक बड़ा कारण बता रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में अंपायर की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा केएल राहुल और पूरी भारतीय टीम और उसके समर्थकों को,जिस गेंद पर राहुल बोल्ड हुए वह नो बॉल थी।अब देखना यह होगा कि icc इस पर क्या कार्यवाही करती है? @ICC @BCCI @klrahul11 @ianuragthakur pic.twitter.com/0IP7CqmdTy
— Nikhil Rajnati (@NS_Rajnati) October 25, 2021
बता दें कि एक युजर ने आईसीसी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
Stupid umpiring in this crucial match is not accepted… Blind to see No Ball we lost Rahul ? #icc #ICCT20WorldCup #INDvPAK #KLRahul #ViratKohli #SanjayManjrekar. pic.twitter.com/pFASMXZtVM
— Shiv Sharma (@ShivShharma) October 24, 2021
कुछ लोग इस तरह की एम्पायरिंग को स्वीकार योग्य नहीं बता रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को शाम 7.30 बजे से हुए भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में भारत के शुरुआती पारी में ही विकेट गिरना शुरू हो गए थे।
Leave Comments