फाइल फोटो
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) का पता चलने के बाद अगले साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हरारे में चल रहे क्वॉलीफायर मुकाबलों को रद्द कर दिया। इसके बाद रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वॉलिफाई कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका में नए वेरिएंट के पता चलने के बाद दुनिया भर में डर पैदा हो गया है जिससे कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिये गए हैं। आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस चिंता के आधार पर लिया गया है कि ऑमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ने के बाद इसमें भाग लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी। यह फैसला नौ टीमों के शुरुआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है, जिससे न्यूजीलैंड में होने वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंतिम तीन क्वॉलिफायर के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चक्र के लिये दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होता।
The ongoing ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2021 in Zimbabwe has been abandoned with immediate effect due to #COVID19 risk: ICC pic.twitter.com/bczApQGZ3P
— ANI (@ANI) November 27, 2021
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'क्वॉलिफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा, जैसा टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है। इसलिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में क्वॉलिफाई करेंगी।' आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, 'हम बचे हुए इस टूर्नामेंट को रद्द करके काफी निराश हैं लेकिन इतने कम समय में लगाये गए कई अफ्रीकी देशों में यात्रा प्रतिबंध के कारण गंभीर जोखिम था कि टीम स्वदेश लौटने में असमर्थ होंगी।'
चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (मेजबान), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं। बयान के मुताबिक, 'आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2022 से 2025 से) के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 कर दी गई हैं जिसमें टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड होंगी।'
Leave Comments