कुपवाड़ा के कई स्थानों पर हुई बर्फबारी
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। लेकिन जब इस धरती के स्वर्ग में बर्फबारी होने लगती है तो नजारा ही कुछ ओर होता है। जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के पास जोजीला दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई है।
#WATCH | Zoji La pass witnesses fresh snowfall near Sonmarg, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/H0ozylPCih
— ANI (@ANI) October 11, 2021
अमरनाथ गुफा से भी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई है
बता दें कि कुपवाड़ा ज़िले के करनाह, जेड गली, जोजिला दर्रे और माछिल में बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के आसपास भी भारी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
करनाह और कुपवाड़ा में तेज बर्फबारी हुई है
करनाह और कुपवाड़ा में तेज बर्फबारी की तस्वीर सामने आई है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Sadhna Top in Karnah, Kupwara receives first snowfall of this season pic.twitter.com/vXuAt715Mf
— ANI (@ANI) October 11, 2021
उधमपुर के कुछ हिस्सों में आज बारिश और तेज ओलावृष्टि की तस्वीरें सामने आई हैं।
उधमपुर जिले के कुछ हिस्सों में आज बारिश और तेज ओलावृष्टि की तस्वीरें सामने आई हैं। जिससे पूरे रास्ते ओले से सट गए हैं।
ओलावृष्टि से सजे रास्ते
ओलावृष्टि से सारे रास्ते सज गए हैं। बता दें कि इसके चलते क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है।
जोजिला दर्रे में हुई बर्फबारी
बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के चमोली जिले के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद कर दिए गए। श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ, जिसके बाद कीर्तन और अरदास के बाद जयकारों की गूंज के साथ पंज प्यारों की अगुवाई तथा फ़ौजियों की देख-रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को बैंड बाजों के साथ सुखासन स्थान पर ले जाया गाया। कपाट बंद होने के समय भारी ठंड के बावजूद गुरुद्वारे में 1800 श्रद्धालु मौजूद थे।
Leave Comments