Photo Credit- Twitter
नई दिल्ली: भारतीय अक्सर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के लिए काफी जाने जाते है। जो काम करने में घंटों का समय लगता है, उसे देसी जुगाड़ से मिनटों में किया जा सकता है। आम लोग घर में कुछ ना कुछ जुगाड़ करके काम निकाल ही लेते हैं। जैसे की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे पूजा के समान पर शराब की यूज्ड बोतल को यूज किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: चीन में कुंवारे लड़कों के पेशाब में उबालकर खाए जाते हैं अंडे, त्यौहारों पर होता है इसका भंडारा
शराब की बोतल में दिखा तेल
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे पूजा सामग्री के बीच एक बोतल रखी हुई है, जिसमें तेल भरा हुआ है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब आप इस बोतल को पास से देखेंगे तो उस पर 'एब्सोल्यूट वोदका' (Absolute Vodka) लिखा हुआ है। यानी की ये बोतल शराब की है जिसे बाद में साफ करके तेल रखने के लिए यूज किया जा रहा है।
In a pooja attended by a dozen family members, my Mother made sure I am embarassed thoroughly. pic.twitter.com/FtX3j1NPDk
— Sagar (@sssaaagar) March 17, 2022
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'एक पूजा में परिवार के एक दर्जन सदस्यों ने भाग लिया, मेरी मां ने सुनिश्चित किया कि मैं पूरी तरह से शर्मिंदा हूं।'
Also Read: इस आदमी की तरह आपकी भी सोते-सोते होगी लाखों की कमाई, बस करें ये काम
Leave Comments