उमा भारती ने अफसरों को बताया चप्पल उठाने वाला.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की नेता उमा भारती का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उमा भारती अफसरों को सत्ता में रहने वाले नेताओं का चप्पल उठाने वाला बताते हुए देखी जा रही हैं।
वीडियो में उमा भारती कह रही हैं कि “ ये नेता ही घूमने देते हैं, आपको गलतफहमी है। ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती। ये चप्पल उठाने वाली होती है, चप्पल उठाती है हमारी। हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए अलग से, क्योंकि हमको समझाया जाता है कि अगर ऐसा हो गया तो आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा।”
उमा भारती ने अफसरों का बताया चप्पल उठाने वाला.#UmaBharti #NewsIndia24x7 @umasribharti pic.twitter.com/nq8DnuPmTK
— News India 24x7 (@newsindia24x7_) September 20, 2021
वीडियो में उमा भारती ये कहती दिख रही हैं कि “आपको क्या लगता है कि ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है। नहीं, नहीं पहले अकेले में बात हो जाती है। पहले आपस में बात हो जाती है। पहले हमसे बात हो जाती है, डिस्कशन होती है, उसके बाद फाइल बनाई जाती है।”
ये भी पढ़े: केजरीवाल का तंज, कांग्रेस-भाजपा केवल CM बदलते हैं
इसके बाद उमा भारती किसी शख्स की ओर इशारा करते हुए ये कह रही हैं कि “इनको पता है। हमारे OSD थे। 11 साल केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री रहे हैं।”
Leave Comments