फोटो- सौजन्य ट्विटर
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,740 नए मामले सामने आए हैं। लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं कल यानि 8 अक्टूबर के मुकाबले पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। बता दें कि कल कोरोना संक्रमण के 21,257 नए मामले सामने आए थे।
भारत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंर्तगत अब तक 93.99 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बता दें कि देश में लगातार तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लगातार जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।
COVID19 | India reports 19,740 new cases in the last 24 hours; Active caseload at 2,36,643; lowest in 206 days: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/4JIXlPCkKD
— ANI (@ANI) October 9, 2021
भारत में कोरोना के 2 लाख 36 हजार 643 सक्रिय मामलें हैं। जिनका उपचार चल रहा है। यह सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है। वर्तमान में 0.70 प्रतिशत मामले हैं जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। बता दें कि वर्तमान में रिकवरी 97.98 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 23,070 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं देशभर में अबतक 3,32,48,291 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पॉजिविटिविटी दर में भी इजाफा हुआ है। पॉजिविटिविटी दर वर्तमान में 1.62 प्रतिशत है। जो पिछले 106 दिनों से 3 प्रतिशत कम है।
Leave Comments