फोटो- सौजन्य ट्विटर
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती किमतों से लोग परेशान हैं। ऐसे ही आज फिर पेट्रोल की किमतों में इजाफा हुआ है। बता दें कि पेट्रोल के दाम अब बेकाबू होते जा रहे हैं। आज फिर पेट्रोल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक के आंकड़ें को भी पार कर गए हैं। ऐसे में आम आदमी का हाल बेहाल है।
भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है और नए आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 30 पैसे तो डीजल के दाम में 35 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
देश में लगातार 5वे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता परेशान है। बता दें कि भारतीय पेट्रोल विपणन कंपनियों ने आज 9 अक्टूबर को नए रेट जारी किए हैं। अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के अलग-अलग रेट हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की किमत रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। राजधानी में पेट्रोल के दाम 103.84 तो डीजल दाम 92.47 हो गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे अधिक रिकार्ड किए गए हैं।
24 सितबंर से अबतक 3 रुपये 80 पैसे की वृद्धि हो चुकी है। जबकि पेट्रोल 28 सितबर से अबतक 2 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस महीने में डीजल की किमतों में लगातार इजाफा देखा गया है।
Leave Comments