मथुरा में बड़ा हादसा, सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट
मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
पटरी से उतरी मालगाड़ी
-
News India Digital Desk
- Published On :
22-Jan-2022 11:38 am
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ मिली जानकारी के अनुसार मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना के कारण मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किए गया है।
जानकारी देते हुए रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के बताया वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है।
ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम जारी
आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी क्रेन से ट्रैक बोगियां हटाई जा रही हैं।रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है।हालांकि कोहरे के कारण उनको रेस्क्यू करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है। मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए। दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है।
यहां गाड़ियां हुई निरस्त
- गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 04419 मथुरा –गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12050 निज़ामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
- गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
Previous article
मुंबई में बड़ा हादसा, गगनचुंबी इमारत में लगी आग में 2 की मौत, 13 घायल
Next article
दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरधार्मिक जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने का दिया आदेश
Leave Comments