EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निगम के आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों को सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर हंगामा करने और कदाचार के मामले में 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि इन 20 सदस्यों में विपक्षी पार्टी के मनोनीत आठ सदस्य भी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पूर्वी दिल्ली में एक मंदिर के संबंध में हंगामे की स्थिति बनी। जबकि अगले साल निगम के चुनाव होने हैं। दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने में अब कुछ ही समय बाकी है।
इससे पहले EDMC के मेयर अग्रवाल गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ से कमाई की योजना को पेश करके चर्चा में आए थे। EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा था कि कोई भी अगर गाजीपुर की लैंडफिल साइट को लोकेशन के रूप में उपयोग करके शूटिंग करता है तो उसे 2 लाख रुपये चुकाने होंगे।
अग्रवाल ने कहा था कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पहले भी कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। अभी तक हम चार्ज नहीं लेते थे। लेकिन अब हमने फैसला लिया है कि अब कोई शूटिंग करना चाहेगा तो उसको हम सिंगल विंडो पर एक हफ्ते में परमिशन देंगे और 75,000 रु. चार्ज लिया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया था कि यदि कोई गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में शूटिंग करना चाहेगा तो उससे 2 लाख रुपये लिए जाएंगे और 25,000 रु. उससे सिक्योरिटी मनी ली जाएगी। जिसे हम 2 हफ्ते में उसके खाते में वापस कर देंगे। अग्रवाल ने ये भी कहा कि अगर कोई लैंडफिल साइट में कूड़े के माध्यम से जनता को कोई भी संदेश देना चाहता है तो वो हमें आवेदन देगा तो हम उनसे कोई चार्ज नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें: सियाचिन बेस कैंप भारतीय पर्यटकों के लिए खोला गया
कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए देखते हुए मेयर अग्रवाल अपना रिपोर्ट कार्ड बेहतर करने के लिए नए-नए उपाय अजमा रहे हैं। EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के आम आदमी पार्टी के 20 पार्षदों को निलंबित करने के बाद राजनीतिक टकराव बढ़ने के आसार हैं।
Leave Comments