फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में एक ही दिन में 3 लाख से ज्यादा मामले पहली बार सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,17,532 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इस दौरान 491 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। वहीं, 2,23,990 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक भी हुए हैं।
हमें अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता, अपने संस्कारों को जीवंत रखना है, अपनी आध्यात्मिकता को, अपनी विविधता को संरक्षित और संवर्धित करना है, और साथ ही, टेक्नोलॉजी, इनफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन, हेल्थ की व्यवस्थाओं को निरंतर आधुनिक भी बनाना है- पीएम मोदी
देश के लोकतंत्र में भी महिलाओंकी भागीदारी बढ़ रही है। 2019 के चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया। आज देश की सरकार में बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां महिला मंत्री संभाल रही हैं। अब समाज इस बदलाव का नेतृत्व खुद कर रहा है- पीएम मोदी
अमृत काल का ये समय हमारे ज्ञान, शोध और इनोवेशन का समय है। हमें एक ऐसा भारत बनाना है जिसकी जड़ें प्रचीन परंपराओं और विरासत से जुड़ी होगी और जिसका विस्तार आधुनिकता के आकाश में अनंत तक होगा- पीएम मोदी
आज देश लाखों स्वाधीनता सेनानियों के साथ नारी शक्ति के योगदान को याद कर रहा है- पीएम मोदी
कित्तूर की रानी चेनम्मा, मतंगिनी हाजरा, रानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई से लेकर सामाजिक क्षेत्र में अहल्याबाई होल्कर और सावित्रीबाई फुले तक, इन देवियों ने भारत की पहचान बनाए रखी- पीएम मोदी
कठिनाइयों से भरे मध्यकाल में भी इस देश में पन्नाधाय और मीराबाई जैसी महान नारियां हुईं।- पीएम मोदी
अमृत महोत्सव में देश जिस स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को याद कर रहा है, उसमें भी कितनी ही महिलाओं ने अपने बलिदान दिये हैं- पीएम मोदी
दुनिया जब अंधकार के गहरे दौर में थी, महिलाओं को लेकर पुरानी सोच में जकड़ी थी, तब भारत मातृशक्ति की पूजा, देवी के रूप में करता था- पीएम मोदी
हमारे यहाँ गार्गी, मैत्रेयी, अनुसूया, अरुंधति और मदालसा जैसी विदुषियाँ समाज को ज्ञान देती थीं - पीएम मोदी
हम एक ऐसे भारत को उभरते देख रहे हैं, जिसकी सोच और अप्रोच नई है, और जिसके निर्णय प्रगतिशील हैं - पीएम मोदी
आज हम एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जिसमें भेदभाव की कोई जगह न हो, एक ऐसा समाज बना रहे हैं, जो समानता औऱ सामाजिक न्याय की बुनियाद पर मजबूती से खड़ा हो- पीएम मोदी
ये भाव, ये बोध नए भारत के निर्माण में हम भारतवासियों की सबसे बड़ी ताकत बन रहा है। आज देश जो कुछ कर रहा है उसमें ‘सबका प्रयास’ शामिल है- पीएम मोदी
राष्ट्र की प्रगति में ही हमारी प्रगति है। हमसे ही राष्ट्र का अस्तित्व है और राष्ट्र से ही हमारा अस्तित्व है- पीएम मोदी
इस कार्यक्रम में स्वर्णिम भारत के लिए भावना भी है, साधना भी है। इसमें देश के लिए प्रेरणा भी है, ब्रह्मकुमारियों के प्रयास भी हैं।- पीएम मोदी
ब्रह्मकुमारी संस्था के द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’, कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है- पीएम मोदी
'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
दुनियाभर में हो रहे कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच वैश्विक स्तर पर कुल केस बढ़कर 33.71 करोड़ हो गए हैं। वहीं महामारी से बचाव के लिए टीके की कुल 9.71 अरब खुराकें दी गई हैं। जबकि महामारी से कुल 55.6 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 337,112,379 और 5,563,776 है, जबकि दिए टीके की कुल संख्या बढ़कर 9,710,746,441 हो गई।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख के पास पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में कोरोना के कुल 19,24,051 सक्रिय मामले हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily positivity rate) बढ़कर 16.41% तक पहुंच गया है। बात ओमिक्रॉन की करें तो अबतक देश में ओमिक्रॉन के कुल 9,287 (Omicron cases) दर्ज किये जा चुके हैं। ये पिछले दिन से 3.63 फीसदी ज्यादा है।
India reports 3,17,532 new COVID cases, 491 deaths, and 2,23,990 recoveries in the last 24 hours.
Active case: 19,24,051
Daily positivity rate: 16.41%
9,287 total Omicron cases detected so far; an increase of 3.63% since yesterday pic.twitter.com/L4KnawIEAd
— ANI (@ANI) January 20, 2022
Leave Comments