सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घटों में कोरोना संक्रमण के कुल 13,091 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 340 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा दी है। वहीं बुधवार को 11 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना के देखने को मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में पिछले 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है। भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 1,38,556 मामले सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ेंः दुबई एयर शो 2021 : LCA तेजस पहली बार दिखाएगा अपने करतब
कोविड महामारी का सामना करने में विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया। हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद https://t.co/kO9pBrjDC5 pic.twitter.com/d65Xc1cmtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2021
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जब कोरोना महामारी से सारा देश सामना कर रहा था, तब भारत के प्रधानंमत्री मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए अपने नेतृत्व में विश्व का सबसे से प्रभावी अभियान चलाया। इसी के साथ हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह भी किया है।
यह भी पढ़ेंः अगर Jinnah पहले पीएम बनते तो देश का बंटवारा ही नहीं होता- ओपी राजभर
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा में वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 340 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 1,38,556 मामले अभी सक्रिय हैं।
कोरोना को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 1 अरब 10 करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। जिसमें से बुधवार को कुल 57,54,817 खुराक दी गई है। कोविन पोर्टल के अनुसार कुल खुराक में से अभी तक 74,68,57,853 पहली खुराक और कुल 35,58,66,887 दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
Leave Comments