सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 12,789 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 459 नई मौतें हुई हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,65,082 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 12,789 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,89,623 हो गई है।
वहीं बात करें कल की तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस के कुल 10,197 नए मामले सामने दर्ज किए गए थे जो कल की तुलना में आज ज्यादा हैं। वहीं कल कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 301 दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ेंः मैंने देशवासियों से क्षमा मांगते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया हैः पीएम मोदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 11,106 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12,789 लोग डिस्चार्ज हुए और 459 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,26,620 है। pic.twitter.com/DZRv63urtE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2021
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कुल 459 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 1,26,620 मामले देश में अभी भी सक्रिय हैं।
बात करें देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल 3,44,89,623 मामले सामने आए हैं। जिसमें कुल 3,38,97,921 लोग रिकवर हो चुके हैं और 4,65,082 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है।
Leave Comments