सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 10,229 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 125 नई मौतें हुईं हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,63,655 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 10,229 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई है।
वहीं बात करे केरल की तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल वहां कुल 5,848 नए मामले कोरोना संक्रमित के दर्ज किए गए हैं। जिसमें कुल 46 लोगों के कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं पूरे भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 11,271 नए मामले सामने आए थे। जिसमें कुल 285 की मौत कोरोना संक्रमण का कारण बताई गई है। कोरोना को लगभग 2 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। लेकिन अभी तक पूरी तरह इस घातक संक्रमण से छुटकारा नहीं मिला है। बात करें स्वास्थ्य मंत्रालय की तो अभी तक कुल 1,12,34,30,478 लोगों ने भारत में कोरोना के टीके लगवा लिए हैं।
यह भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: चुनावी राज्यों में यूपी को मिले ज्यादा मेडिकल कॉलेज और बजट
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले आए, 11,926 रिकवरी हुईं और 125 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,44,47,536
सक्रिय मामले: 1,34,096
कुल रिकवरी: 3,38,49,785
कुल मौतें: 4,63,655
कुल वैक्सीनेशन: 1,12,34,30,478 pic.twitter.com/S6vNfKGtSW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,44,47,536 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,63,655 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। वहीं कुल 3,38,49,785 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 1,34,096 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा में वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से कुल 125 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 1,34,096 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments