सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 8,612 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 391 नई मौतें हुई हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,70,115 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 8,612 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,45,666 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि देश में ऑमिक्रॉन के 2 मामले दर्ज़ किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ऑमिक्रॉन का संक्रमण पाया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) के पूरी दुनिया में बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने इस मामले पर सभी संबधित विभागों और राज्य सरकारों को सभी जरूरी जानकारी और निर्देश मुहैया करा दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः UP की राजधानी में बेखौफ चोरों की करतूत, चुरा लिए Mirage Fighter Jet के ही पहिये
भारत में पिछले 24 घंटों में 9,216 नए कोविड मामले सामने आए; सक्रिय मामलों का आंकड़ा 99,976 है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/uAO8n1xcbV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,46,15,757 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,70,115 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। वहीं कुल 3,40,45,666 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 99,976 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा कोई भी कमी देखने को नहीं मिली। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कुल 391 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 99,976 मामले देश में अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments