सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन(Omiocron) के फैल रहे संक्रमण के बीच कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज कुल 8,603 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 415 नई मौतें हुई हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,70,530 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 8,190 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,53,856 हो गई है।
वहीं बात करें ऑमिक्रॉन (Omicron) के मामलों की तो बाहर के देशों से ऑमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसकी विशेषताओं को देखते हुए, इसके भारत सहित और अधिक देशों में फैलने की आशंका है। हालांकि, इसके मामलों में वृद्धि का पैमाना और संख्या तथा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे होने वाली बीमारी की गंभीरता का स्तर अब भी साफ नहीं है। इसके अलावा, भारत में टीकाकरण की तेज गति को देखते हुए इसकी संक्रामकता के कम होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंःकैसे बना Omicron कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट, जानिए..
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,46,24,360 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,70,530 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। वहीं कुल 3,40,53,856 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 99,974 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा कोई भी कमी देखने को नहीं मिली। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कुल 415 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 99,974 मामले देश में अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments