सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 8,309 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 236 नई मौतें हुई हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,68,790 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 9,905 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,08,183 हो गई है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चलते भारत ने पूरे यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील सहित बाहरी देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसमें आगमन पर परीक्षण अनिवार्य है, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वोलों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा, और आठवें दिन पर पुन: एक बार फिर से कोरोना की जांच होगी। भारत के कई राज्यों ने अपने-अपने प्रतिबंध लगा रखे हैं। उदाहरण के लिए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्र से उच्च जोखिम वाले देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ेंः Corona पर चीन ने ढिलाई बरती तो देश भर में मच सकती है तबाही
भारत में पिछले 24 घंटों में 8,309 नए कोविड मामले, 236 मौतें और 9,905 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,03,859 (पिछले 544 दिनों में सबसे कम) पर है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
आज सुबह 8 बजे तक देशभर में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,22,41,68,929 है। pic.twitter.com/bLDphcpcNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,45,80,832 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,68,790 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। वहीं कुल 3,40,08,183 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 1,03,859 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कुल 236 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 1,03,859 मामले देश में अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments