सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन(Omiocron) के फैल रहे संक्रमण के बीच कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज कुल 6,822 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 220 नई मौतें हुई हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,73,757 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 10,004 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,79,612 हो गई है।
यह भी पढ़ेंःधर्म परिवर्तन की अफवाह के बाद विदिशा के मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,822 नए मामले आए, 10,004 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,46,48,383
सक्रिय मामले: 95,014
कुल रिकवरी: 3,40,79,612
कुल मौतें: 4,73,757
कुल वैक्सीनेशन: 1,28,76,10,590 pic.twitter.com/o5wOE81L59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,46,48,383 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,73,757 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। वहीं कुल 3,40,79,612 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 95,014 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कुल 220 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 95,014 मामले देश में अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments