प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्लीः भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घटों में कोरोना संक्रमण के कुल 15,786 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें कुल 18,641 लोग ठीक हो गए हैं और 231 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा दी है। वहीं गुरुवार को 18 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना के देखने को मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना संक्रमित के कुल 3,41,43,236 मामले होने की पुष्टि की है। भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 4,53,042 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें ः कब तक कोरोना से उबरेगी ज्यादातर देशों की इकोनामी, वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष ने कही ये बात
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले आए, 18,641 रिकवरी हुईं और 231 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,41,43,236
सक्रिय मामले: 1,75,745
कुल रिकवरी: 3,35,14,449
कुल मौतें: 4,53,042 pic.twitter.com/sGdKVkLGta
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 15,786 नए मामले देखने को मिले हैं। जिसमें 231 लोगों ने कोरोना से अपनी जान अभी तक गवा दी है। वहीं गुरुवार को 18 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना संक्रमण के देखने को मिले थे।
यह भी पढ़ें ःमोदी सरकार ने पूरी की कोविड वैक्सीनेशन की 100 करोड़ डोज, WHO सहित कई दिग्गजों ने की सराहना
231 लोगों ने बीते 24 घंटों में गवाई जान
स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में अब तक 231 मरीजों ने अपनी जान कोरोना संक्रमित होने से गवा दी है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या अब तक 4,53,042 हुई है।
देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,41,43,236 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,41,43,236 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,53,042 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवा दी। वहीं कुल 3,35,14,449 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 1,75,745 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments