सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 10,549 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटों में, कोरोनावायरस से कुल 488 नई मौतें हुई हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,67,468 हो गई है। कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में कुल 10,549 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,77,830 हो गई है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच की जाए क्योंकि इन देशों में कोविड-19 के गंभीर प्रभावों वाले नए वैरिएंट के सामने आने की जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ेंः Constitution Day 2021: भारतीय संविधान की 10 विशेषताएं, जिसकी कायल है दुनिया
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 10,549 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 488 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इस दौरान 9,868 लोग डिस्चार्ज हुए।
कुल सक्रय मामले: 1,10,133 pic.twitter.com/Fh7tB5ud5U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के अभी तक कुल 3,45,55,431 मामले हैं। जिसमें से कुल 4,67,468 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। वहीं कुल 3,39,77,830 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कुल 1,10,133 मामले कोरोना के अभी भी सक्रिय हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कुल 488 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के कुल 1,10,133 मामले देश में अभी भी सक्रिय हैं।
Leave Comments