प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ हद तक कम देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 13,058 नए मामले सामने देखने को मिले हैं। ये मामले पिछले 231 दिनों में सबसे कम है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 164 लोगों की कोरोना संक्रमण से मरने की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 13,058 नए COVID मामले, 19,470 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मृत्यु: 4,52,454
कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,411 pic.twitter.com/BBV8kSJ57T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना बीते 24 घंटों में कुल 13,058 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 164 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। बीते 231 दिनों की बात करें तो कोरोना केस में काफी कमी देखने को मिली है। आए दिन मामले कम होते जा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों को कोरोना संक्रमण से सावधान रहने की जरूरत है।
बात करें देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तो पिछले 231 दिनों में अभी तक आंकड़ों के मुताबिक कुल 3,40,94,373 मामले सामने आए हैं। जिसमें 3,34,58,801 लोग रिकवर हो चुके हैं और 4,52,454 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है।
भारत में कोरोना को लेकर लोगों में सावधानी बरती गई है। 130 करोड़ की आवादी वाले भारत देश में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 98,67,69,411 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
Leave Comments