तस्वीर- ट्विटर
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को फिर झटका दिया है। एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। बता दें कि अक्टूबर माह में 13वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिससे आम आदमी की जेब पर झटका लगा है। गौरतलब है कि देश में अभी सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 117.59 रुपये और डीजल के दाम 108.37 रुपये प्रति लीटर हैं।
अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल के दाम 13 बार बढ़ाए जा चुके हैं जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम इसी माह में 3.85 रुपये और डीजल 4.35 पैसे मंहगा हुआ है। बढ़ती मंहगाई से लोग वैसे ही परेशान हैं ऐसे में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत भी उनपर भारी असर डाल रही है।
Price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 105.49 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 94.22 per litre (up by Rs0.35) respectively today.
Petrol & diesel prices per litre-Rs 111.43 & Rs 102.15 in #Mumbai, Rs 106.11 & Rs 97.33 in #Kolkata; Rs 102.70 & 98.59 in Chennai respectively pic.twitter.com/kyT54QMv3Z
— ANI (@ANI) October 16, 2021
दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल आज 35 पैसा/लीटर महंगा
मुंबई में पेट्रोल 34 और डीजल 37 पैसा/लीटर महंगा
कोलकाता में पेट्रोल 34 और डीजल 35 पैसा/लीटर महंगा
चेन्नई में पेट्रोल 30 और डीजल 33 पैसा/लीटर महंगा
दिल्ली पेट्रोल 105.49 रुपये और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 111.43 रुपये और डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.70रुपये और डीजल 98.59 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.10 रुपये और डीजल 97.33 रुपये प्रति लीटर
भोपाल पेट्रोल 114.09 रुपये और डीजल 103.40 रुपये प्रति लीटर
जयपुर पेट्रोल 112.64 रुपये और डीजल 103.82 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु पेट्रोल 109.16 रुपये और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर
पटना पेट्रोल 108.84 रुपये और डीजल 100.79 रुपये प्रति लीटर
रांची पेट्रोल 99.92 रुपये और डीजल 99.44 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर पेट्रोल 117.59 रुपये और डीजल 108.37 रुपये प्रति लीटर
Leave Comments