फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी.
पेरिस (भाषा) : फ्रांस की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 2012 में चुनाव लड़ने के दौरान तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च करने का दोषी पाया गया। अदालत में जब फैसला सुनाया जा रहा था तो सरकोजी उस समय पेरिस की अदालत में उपस्थित नहीं थे। उन पर चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जानी वाली अधिकतम वैध धनराशि 2.75 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना धन खर्च करने आरोप है। उस चुनाव में सरकोजी समाजवादी नेता फ्रांस्वा ओलांद से हार गए थे।
#UPDATE A French court has handed former president Nicolas Sarkozy a one-year sentence for illegal financing of his 2012 re-election bid, dealing a fresh blow to the right-winger six months after a conviction for corruption pic.twitter.com/YbnK7X0XtY
— AFP News Agency (@AFP) September 30, 2021
निकोलस सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे हैं और वे कुछ भी गलत करने से दृढ़ता से इनकार करते रहे हैं। ऐसी संभावना है कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। उनके पास सजा के खिलाफ अपील करने की गुंजाइश है जिससे सजा निलंबित हो जाएगी। उन्हें एक साल के लिए घर में नजरबंद रहने की सजा सुनाई गई है। अदालत एक इलेक्ट्रॉनिक निगरानी ब्रेसलेट (हाथ में पहने जाने वाला बैंड) पहनकर उन्हें घर में सजा काटने की मंजूरी देगी।
Leave Comments