विजयदशमी पर शस्त्र पूजा करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत
नमस्कार, News India की ओर से समस्त देशवासियों को विजय दशमी की ढेर सारी बधाई। News India के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पूरे देश में आज विजयदशमी त्योहार की धूम है। देश में इस बार विजयदशमी (दशहरा) कोरोना गाइडलाइंस को देखकर मनाया जा रहा है। विजयदशमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को 7 नई रक्षा कंपनियां समर्पित करेंगे। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में शस्त्र पूजा की। वह थोड़ी देर के बाद वो स्वयंसेवकों को संबोधित भी करेंगे। वहीं आज शाम को आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। फाइनल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा आपको देश दुनिया की और भी ताजातरीन खबरें मिलेंगे newsindia.tv पर।
कुछ समय पहले ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसे 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें अब बाहर से आयात नहीं किया जाएगा। इन नई कंपनियों के लिए भी देश ने अभी से ही 65,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स प्लेस किए हैं। ये हमारी डिफेंस इंडस्ट्री में देश के विश्वास को दिखाता है- पीएम मोदी
आज देश के डिफेंस सेक्टर में जितनी transparency है, trust है, और technology driven approach है, उतनी पहले कभी नहीं रही। आज़ादी के बाद पहली बार हमारे डिफेंस सेक्टर में इतने बड़े reforms हो रहे हैं, अटकाने-लटकाने वाली नीतियों की जगह सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है- पीएम मोदी
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश का लक्ष्य भारत को अपने दम पर दुनिया की बड़ी सैन्य ताकत बनाने का है, भारत में आधुनिक सैन्य इंडस्ट्री के विकास का है। पिछले सात वर्षों में देश ने ‘मेक इन इंडिया’ के मंत्र के साथ अपने इस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है- पीएम मोदी
विश्व युद्ध के समय भारत की ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज़ का दम-खम दुनिया ने देखा है। हमारे पास बेहतर संसाधन होते थे, वर्ल्ड क्लास स्किल होता था। आज़ादी के बाद हमें जरूरत थी इन फैक्ट्रीज़ को upgrade करने की, न्यू एज टेक्नोलॉजी को अपनाने की। लेकिन इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया- पीएम मोदी
हमारी ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज कभी दुनिया की शक्तिशाली संस्थाओं में गिनी जाती थी। इन फैक्ट्रीज के पास 100-150 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है- पीएम मोदी
विश्व युद्ध के समय भारत की ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों का दम-खम दुनिया ने देखा है। हमारे पास बेहतर संसाधन होते थे, वर्ल्ड क्लास स्किल होता था। आजादी के बाद हमें जरूरत थी इन फैक्ट्रियों को upgrade करने की, न्यू एज टेक्नोलॉजी को अपनाने की! लेकिन इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया- पीएम मोदी
41 ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज़ को नए स्वरूप में किए जाने का निर्णय, 7 नई कंपनियों की ये शुरुआत, देश की इसी संकल्प यात्रा का हिस्सा हैं। ये निर्णय पिछले 15-20 साल से लटका हुआ था। मुझे पूरा भरोसा है कि ये सभी सात कंपनियाँ आने वाले समय में भारत की सैन्य ताकत का एक बड़ा आधार बनेंगी- पीएम मोदी
इस वर्ष भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है। आजादी के इस अमृतकाल में देश एक नए भविष्य के निर्माण के लिए नए संकल्प ले रहा है। और जो काम दशकों से अटके थे, उन्हें पूरा भी कर रहा है- पीएम मोदी
आज विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए, राष्ट को अजेय बनाने के लिए, जो लोग दिन रात खपा रहे हैं, उनके सामर्थ्य में और अधिक आधुनिकता लाने के लिए, एक नई दिश की ओर चलने का अवसर वो भी विजयादशमी के पावन पर्व पर ये अपने आप में ही शुभ संकेत लेकर लेकर आता है- पीएम मोदी
रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी- पीएम मोदी
आज ही पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती भी है। कलाम साहब ने जिस तरह अपने जीवन को शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए समर्पित किया, वो हम सबके लिए प्रेरणा देने वाला हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की 7 रक्षा कंपनियां, ये कंपनियां पिस्टल से लेकर फाइटर प्लेन तक बनाएंगी।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराए जाने का विकल्प भी दिया गया है। अब पढ़ाई का मतलब डिग्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पढ़ाई को स्किल के साथ जोड़ा जा रहा है। देश अपने पारंपरिक स्किल्स को भी अब आधुनिक संभावनाओं से जोड़ रहा है- पीएम मोदी
आपके आशीर्वाद की ताकत इतनी बड़ी है कि आज 20 वर्ष से अधिक समय हो गया, फिर भी अखंड रूप से पहले गुजरात की और आज पूरे देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला है- पीएम मोदी
आप सभी के आशीर्वाद से मुझ जैसे अत्यन्त सामान्य व्यक्ति को जिसका कोई पारिवारिक या राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था, जिसके पास जातिवादी राजनीति का कोई आधार नहीं था, ऐसे मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को आपने आशीर्वाद देकर गुजरात की सेवा का मौका 2001 में दिया था- पीएम मोदी
सबका साथ, सबका विकास का सामर्थ्य क्या होता है ये भी मैंने गुजरात से ही सीखा है। एक समय गुजरात में अच्छे स्कूलों की कमी थी, अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों की कमी थी। उमिया माता का आशीर्वाद लेकर, खोड़ल धाम के दर्शन करके मैंने इस समस्या के समाधान के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ा- पीएम मोदी
सबका साथ, सबका विकास का सामर्थ्य क्या होता है ये भी मैंने गुजरात से ही सीखा है।
एक समय गुजरात में अच्छे स्कूलों की कमी थी, अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों की कमी थी।
उमिया माता का आशीर्वाद लेकर, खोड़ल धाम के दर्शन करके मैंने इस समस्या के समाधान के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ा- पीएम pic.twitter.com/xjQkEi3DBc
— BJP (@BJP4India) October 15, 2021
इस स्थान को इसलिए विकसित किया गया था ताकि शिक्षा का प्रसार किया जा सके, गांव के विकास से जुड़े कामों में तेजी लाई जा सके- पीएम मोदी
इस स्थान को इसलिए विकसित किया गया था ताकि शिक्षा का प्रसार किया जा सके, गांव के विकास से जुड़े कामों में तेजी लाई जा सके- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/3WNVqi5UDo
— BJP (@BJP4India) October 15, 2021
जो लोग गुजरात के बारे में कम जानते हैं, उन्हें मैं आज वल्लभ विद्यानगर के बारे में भी बताना चाहता हूं। आप में से काफी लोगों को पता होगा, ये स्थान, करमसद-बाकरोल और आनंद के बीच में पड़ता है- पीएम मोदी
भारत इस समय अपनी आजादी के 75वें वर्ष में है। ये अमृतकाल हमें नए संकल्पों के साथ ही, उन व्यक्तित्वों को याद करने की भी प्रेरणा देता है, जिन्होंने जनचेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई। आज की पीढ़ी को उनके बारे में जानना बहुत आवश्यक- पीएम मोदी
भारत इस समय अपनी आजादी के 75वें वर्ष में है।
ये अमृतकाल हमें नए संकल्पों के साथ ही, उन व्यक्तित्वों को याद करने की भी प्रेरणा देता है, जिन्होंने जनचेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई।
आज की पीढ़ी को उनके बारे में जानना बहुत आवश्यक- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/q2VR6oJLJ7
— BJP (@BJP4India) October 15, 2021
आज फेज-1 हॉस्टेल का भूमिपूजन हुआ है और 2024 तक दोनों फेज का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कितने ही युवाओं, बेटे-बेटियों को आपके इन प्रयासों से एक नई दिशा मिलेगी, उन्हें अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा- पीएम मोदी
मुझे खुशी है कि गुजरात के लोग उन मूल्यों को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आज की गई एक पहल भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है- पीएम मोदी
भगवान राम के अनुसरण का अर्थ है- मानवता का और ज्ञान का अनुसरण। इसलिए गुजरात की धरती से बापू ने रामराज्य के आदर्शों पर चलने वाले समाज की कल्पना की थी- पीएम मोदी
भगवान राम के अनुसरण का अर्थ है- मानवता का और ज्ञान का अनुसरण।
इसलिए गुजरात की धरती से बापू ने रामराज्य के आदर्शों पर चलने वाले समाज की कल्पना की थी- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/YtjTIhmnFx
— BJP (@BJP4India) October 15, 2021
सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा आज विजयादशमी को एक पुण्य कार्य का शुभारंभ हो रहा है। मैं आप सभी को और पूरे देश को विजयादशमी की हार्दिक बधाई देता हूं- पीएम नरेंद्र मोदी
सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा आज विजयादशमी को एक पुण्य कार्य का शुभारंभ हो रहा है।
मैं आप सभी को और पूरे देश को विजयादशमी की हार्दिक बधाई देता हूं- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/Dkp60Ts6pR
— BJP (@BJP4India) October 15, 2021
यह भी आवश्यक और उचित है कि हिंदू मंदिरों के संचालन के अधिकार हिंदू भक्तों को सौंपे जाएं और हिंदू मंदिरों की संपत्ति का उपयोग देवताओं की पूजा और हिंदू समुदाय के कल्याण के लिए ही किया जाएः मोहन भागवत
हिन्दू मन्दिरों का संचालन हिन्दू भक्तों के ही हाथों में रहे तथा हिन्दू मन्दिरों की सम्पत्ति का विनियोग भगवान की पूजा तथा हिन्दू समाज की सेवा तथा कल्याण के लिए ही हो, यह भी उचित व आवश्यक हैः मोहन भागवत
जनसंख्या का असंतुलन देश और दुनिया में एक बड़ी समस्या बन रही है। जनसंख्या नीति पर एक बार फिर से विचार किया जाना चाहिए। 50 साल आगे तक का विचार कर नीति बनानी चाहिए और उस नीति को सभी पर समान रूप से लागू करना चाहिएः मोहन भागवत
बाहर से आये सभी सम्प्रदायों के माननेवाले भारतीयों सहित सभी को यह मानना, समझना होगा कि हमारी आध्यात्मिक मान्यता व पूजा की पद्धति की विशिष्टता के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार से हम एक सनातन राष्ट्र, एक समाज, एक संस्कृति में पलेबढ़े समान पूर्वजों के वंशज हैंः मोहन भागवत
डॉ. हेडगेवार पूर्णतया देश के सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे और कहीं न कहीं इन कार्यों के माध्यम से उनका देश के मूर्धन्य चिंतकों से संपर्क आया था I क्रांतिकारियों के साथ भी उन्होंने काम किया I वे उस समय स्वतंत्रता आन्दोलनों में भी सहभागी हुएः मोहन भागवत, नागपुर
यह वर्ष हमारी स्वाधीनता का 75वां वर्ष है। 15अगस्त 1947को हम स्वाधीन हुए। हमने अपने देश के सूत्र देश को आगे चलाने के लिए स्वयं के हाथों में लिए।स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर हमारी यात्रा का वह प्रारंभ बिंदु था।हमें यह स्वाधीनता रातों रात नहीं मिलीः डॉ. मोहनजी भागवत
देश का विभाजन एक दुखद इतिहास है, इस इतिहास की सच्चाई का सामना करना चाहिए, खोई हुई अखंडता और एकता को वापस लाने के लिए, नई पीढ़ी को उस इतिहास को जानना चाहिए: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, नागपुर,
अपने मत, पंथ, जाति, भाषा, प्रान्त आदि छोटी पहचानों के संकुचित अहंकार को हमें भूलना होगाः सरसंघचालक मोहन भागवत
अपने देश का विभाजन हुआ, अत्यंत दुखद इतिहास है वो, परन्तु उस इतिहास के सत्य का सामना करना चाहिए, उसे जानना चाहिएः मोहन भागवत
विजयदशमी के पावन अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधन शुरू किया। मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन हम स्वतंत्र हुए उस दिन स्वतंत्रता के आनंद के साथ हमने एक अत्यंत दुर्धर वेदना भी अपने मन में अनुभव की वो दर्द अभी तक गया नहीं है
RSS चीफ मोहन भागवत ने विजयदशमी के मौके पर 'शस्त्र पूजा' की। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर में संपन्न हुआ।
RSS chief Mohan Bhagwat performs 'Shastra Pooja' on the occasion of #VijayaDashami2021, in Nagpur, Maharashtra pic.twitter.com/O8ifCiFvRY
— ANI (@ANI) October 15, 2021
विजयदशमी के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।
विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।
Greetings to everyone on the special occasion of Vijaya Dashami.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2021
Leave Comments