फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया
नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आज श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ जैसे हालात बन गए। मंदिर में टिकट लेने के लिए अचानक लोगों की तादाद इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसे हालात हो गए। लोगों की अफरातफरी के बीच तीन लोग जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु सर्व दर्शन टिकट लेने पहुंचे थे।
फिलहाल हालात काबू में हैं।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पीआरओ रवि कुमार ने जानकारी दी कि, 'तिरुपति के तीनों टिकट काउंटर पर आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। अफरातफरी जैसे माहौल होने पर हमने फैसला किया कि लोगों को टिकट के बिना ही दर्शन के लिए जाने दिया जाए। फिलहाल हालात काबू में हैं। भीड़ जैसे हालात नहीं है और श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर रहे हैं।
Also Read: झारखंड रोपवे हादसा: हेलिकॉप्टर से छूटा युवक का हाथ, खाई में गिरने से मौत; देखें Video
बता दें कि तिरुपति के इस मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सर्वदर्शनम की सुविधा दी गई है। वहीं तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में लोगों को फ्री दर्शन कराया जाता है। सप्ताह के सभी दिन अलग-अलग सर्वदर्शनम की टाइमिंग रहती है। श्रद्धालुओं के नंबर आने में बाकी दर्शन के तरीकों से कहीं ज्यादा समय लगता है।
Leave Comments