पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्लीः नमस्कार, News India के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर नगर जिले में एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। लद्दाख में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख बैठक करेंगे इस बैठक में वो चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर बातचीत करेंगे और एलएसी के अलावा कश्मीर की सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा किए जाने की उम्मीद है। इस दौरान हम आपसे देश में कोरोना के माामलों पर भी बात करेंगे। इसके अलावा आपको देश दुनिया की और भी ताजातरीन खबरों से अपडेट करेंगे तब तक बने रहिए newsindia.tv पर।
उत्तर प्रदेश में सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था। ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थीः पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में इसके पूर्व की सरकारें वोट बैंक के लिए कहीं छोटी-मोटी डिस्पेंसरी या फिर अस्पताल की घोषणा करके चले जाते थेः पीएम मोदी
अब से 7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थेः पीएम मोदी
राजनीतिक इच्छा शक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता के बाद अब उत्तर प्रदेश में हो रही हैंः पीएम मोदी
क्या कभी किसी को याद पड़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? बताइए, क्या कभी ऐसा हुआ है? पहले ऐसा क्यों नहीं होता थाः पीएम मोदी
जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुःखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था, वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला हैः पीएम मोदी
आज यूपी के लोग ये भी देख रहे है कि जब योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया तो कैसे उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया, इस क्षेत्र के हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया। सरकार जब संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता हैः पीएम मोदी
जब संसद में योगी जी ने यूपी की बदहाल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थी तब योगी जी तब मुख्यमंत्री नहीं थे, सांसद थेः पीएम मोदी
यूपी के भाई-बहन ये बात भूल नहीं सकते कि कैसे योगी जी ने संसद में यूपी की बदहाल मेडिकल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थीः पीएम मोदी
9 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला हैः पीएम मोदी
9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण होने से, लगभग ढाई हज़ार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हज़ार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैंः पीएम मोदी
आज का दिन पूर्वांचल के लिए, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है, आपके लिए एक उपहार लेकर आया हैः पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थ नगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया।
PM Narendra Modi launches 9 medical colleges in Siddarthanagar. pic.twitter.com/5kApUzAgNm
— ANI UP (@ANINewsUP) October 25, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक दिन में 9 मेडिकल कॉलेज खोलना मामुली बात नहीं है। इन मेडिकल कॉलेजों से वर्तमान और आने वाली पीढ़ी दोनों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी के दिशानिर्देशन में चिकित्सा शिक्षा में सुधार हुआ है। भारत सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन्हें 'भगवान बुद्ध की मूर्ति' भेंट की।
Chief Minister Yogi Adityanath presents 'Lord Buddha's idol to PM Narendra Modi. pic.twitter.com/C0Vq7gBTDV
— ANI UP (@ANINewsUP) October 25, 2021
पीएम मोदी सिद्धार्थ नगर पहुंचे शुरू किया जनता को संबोधन
25 अक्टूबर, 2021 को उत्तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ एवं 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
भारत में पिछले 24 घंटों में 14,306 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई हैं और 18,762 लोक कोविड से ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे हैं।
COVID-19 | India reports 14,306 new cases, 443 deaths and 18,762 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,67,695 pic.twitter.com/MpHcN5ZLZf
— ANI (@ANI) October 25, 2021
राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित बीकानेर डिवीजन के लगभग 700 पेट्रोल पंप आज से अनिश्चित हड़ताल पर। देश मे सबसे ज्यादा मंहगे पेट्रोल-डीजल की वजह से लिया गया ये फैसला। वहीं श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ की पंजाब हरियाणा सीमा में 13 रुपये तक सस्ता है तेल के दाम। पेट्रोल पंप मालिको की मांग पंजाब और हरियाणा के बराबर किये जाए तेल के रेट।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 23 अक्टूबर से शुरू हुए केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्री के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है।
Union Home Minister Amit Shah will inaugurate and lay foundation stone of various development projects in Srinagar today.
Today is the last day of Home Minister's three-day visit to the Union Territory, which began on October 23. pic.twitter.com/n65xJt0e8E
— ANI (@ANI) October 25, 2021
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर रहेंगे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Leave Comments