प्रियंका गांधी
नई दिल्लीः नमस्कार, News India के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। शुक्रवार को ललितपुर में किसान परिवारों से मुलाकात के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से रवाना हो चुकी हैं। प्रियंका गांधी पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात कर उनकी बुनियादी समस्याओं के बारे में जानेंगी। आपको बता दें, ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की किल्लत के चलते कई किसानों की मौत हो गई थी जबकि एक किसान ने की आत्महत्या कर ली थी। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए आज इटली रवाना होंगे। पीएम मोदी 30-31 अक्टूबर को होने वाली 16वें जी-20 शिखर बैठक के लिए 29 अक्टूबर को रोम पहुंचेंगे। वहीं एक चुनावी रैली के दौरान 'मोदी' सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने कल पेश होने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 1230 बजे प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ में करेंगे। इसके अलावा आपको देश दुनिया की और भी ताजातरीन खबरों से अपडेट करेंगे तब तक बने रहिए newsindia.tv पर।
Leave Comments