उर्फी जावेद
नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' उर्फी जावेद शो के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर राज कर रही हैं। कभी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया कभी उनपर प्यार बरसाया तो कभी उन्हें जावेद अख्तर की नातिन ही बता डाला। मामला कुछ भी हो उर्फी का नाम लोगों की जुबान पर बरकरार बना हुआ है। इसी बीच अब उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस वीडियो में उर्फी गिरते-गिरते बचीं हैं।
इस वीडियो में उर्फी जावेद ने ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस पहनी हुई है। और वह अपने बालों को हवा में झटकने वाला पोज देने की कोशिश कर रही हैं।
एक हाथ में टचअप पाउडर और दूसरे हाथ में मेकअप ब्रश लिए उर्फी अचानक लड़खड़ा जाती हैं। वह खुद को गिरने से तो बचा लेती हैं लेकिन उनकी हंसी छूट जाती है जिसके बाद कैमरामैन भी हंस पड़ता है। देखिए ये वीडियो...
उर्फी का ये वीडियो काफी फनी है। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'गिरते-गिरते बचने वाले को क्या कहते हैं? कोई आइडिया?'
लेकिन अब इस वीडियो पर फैंस के कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। यहां लोग उन्हें 'बैलेंसेश्वरी' तो कोई उन्हें 'पीके' बुला रहा है।
इससे पहले उर्फी हाल ही में एक और अजीबो गरीब ड्रेस में नजर आई थीं। उन्होंने एक ब्रालेट के संग अचैट करते हुए एक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस कैरी किया था।
इस ड्रेस में वह मुंबई की सड़कों पर नजर आई थीं। इसके बाद उर्फी ने अपनी वॉल पर भी इस ड्रेस के संग एक वीडियो शेयर किया था।
Leave Comments