अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर की अपनी तस्वीर
नई दिल्ली: सदी के महानायक आज 79 साल के हो चुके हैं। ऐसे में आज सुबह से ही ट्विटर पर #HappyBirthdayAmitabhBachchan ट्रेंड कर रहा है। अबतक महानायक के बर्थडे को लेकर कई ट्विट किए जा चुके हैं। स्टार हो या फैंस हर कोई बिग बी को बधाइयां दे रहा है। इस मौके पर अमिताभ ने भी एक ट्विट किया है। जिसमें अमिताभ ने लिखा है, "walking into the 80th..जब साठा (60 ) तब पाठा, जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! Rolling on the floor laughingRolling on the floor laughingRolling on the floor laughing..मुहावरे को समझना भी एक समझ है !!"
T 4057 - .. walking into the 80th ..
जब साठा (60 ) तब पाठा
जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! ???
मुहावरे को समझना भी एक समझ है !! ? pic.twitter.com/hVonvz81sC
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2021
अमिताभ इस मुहावरे के जरिए अपनी उम्र का जिक्र कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ अपने व्यक्तित्व के लिए खासे जाने जाते हैं। लोग उनकी एक्टिंग और उनकी आवाज़ के अलावा उनके व्यक्तित्व के भी दिवाने हैं। अमिताभ का जन्म उस समय के इलाहबाद जबकि आज के प्रयागराज में हुआ था।
प्रयागराज में हर साल अमिताभ के बर्थडे पर खास जश्न होता है जो प्रयागराज सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जाता है लेकिन इस साल कोरोना के चलते यह जश्न वर्चुअल किया जाएगा। संस्था के कार्यालय व नगर देवता वेणीमाधव मंदिर में पूजन करके अमिताभ की चिरायु की कामना की जाएगी। संस्था के सांस्कृतिक मंत्री विष्णु दयाल श्रीवास्तव मुंबई से अमिताभ के बंगले के पास अमिताभ चालीसा का पाठ करेंगे। उसका इंटरनेट द्वारा मीडिया में प्रसारण किया जाएगा।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने 79वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए मुंबई में उनके आवास 'जलसा' के बाहर आकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। बता दें कि उनके फैंस आज जलसा के बाहर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए इक्ट्ठे हुए हैं।
#WATCH | Actor Amitabh Bachchan waves to his fans who have gathered outside his residence 'Jalsa' in Mumbai to celebrate his 79th birthday pic.twitter.com/wEgn7Ru8k4
— ANI (@ANI) October 11, 2021
अमिताभ के बर्थडे पर सोनू सूद ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सोनू सूद ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे लिजेंड ऑफ बॉलीवुड, स्टे हैल्दी, आप जियो हजारो साल"
Wishing A Very Happy Birthday To Legend Of Bollywood Mr. @SrBachchan ???
Stay Healthy And Aap Jio Hazaron Saal? #HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/3sGHIymguQ
— SONU SOOD FC INDIA?? (@FcSonuSood) October 11, 2021
रितेश देशमुख ने भी ट्विटर पर अमिताभ को बधाई दी है।
Happy Birthday to the man who inspires millions across generations. There never was and there never will be - truly the Shehenshah of Indian Cinema- G.O.A.T @SrBachchan Sir, wishing you - good health and long life. #HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/aUbR04sHX1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 11, 2021
सुनिल शेट्टी ने बधाई देते हुए खास अंदाज में लिखा, "सभी लाइनें वहीं से शुरू होती हैं जहां मिस्टर बच्चन खड़े होते हैं और आप मुझे हमेशा उस लाइन में पाएंगे। धन्य रहो सर।"
All lines begin where you stand Mr Bachchan & you will always find me in that line. Stay blessed sir. #FanBoyForever #HappyBirthdayAmitabhBachchan. @SrBachchan
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 11, 2021
धर्मा प्रोडक्शन ने अमिताभ के बर्थडे पर उनके गानों का एक स्पेशल वीडियो बनाया है। जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है।
To the phenomenal king of cinema who shaped the millennia of Bollywood with his entertaining and inspiring performances. Happy
birthday @SrBachchan from the #Dharma family!?
_____________#HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/KeDHxhtOIg
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 11, 2021
बॉलीवुड के महानायक का बर्थडे आज पूरा बॉलीवुड मना रहा है और हर सेलिब्रिटी उन्हें बधाई दे रहा है। फैंस के लिए भी बिग बी का बर्थडे खास है।
Leave Comments