फोटो- सौजन्य इंस्टाग्राम
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों अपने बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। वैकेशन की तस्वीरें भी आयुष्मान और ताहीरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में आयुष्मान ने अपने अकाउंट पर ताहीरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ताहीरा के साथ नजर आ रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी तुलना मर्लिन मुनरो से की है। आयुष्मान ने लिखा है कि, "मर्लिन और मैं"। बता दें कि इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।
आयुष्मान इस फोटो में अपनी पत्नी के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। बता दें कि दोनों इस पिक्चर में कपल गोल पूरा करते नजर आ रहे हैं। इस कपल के पीछे नीला समुद्र नजर आ रहा है। जो काफी सुंदर दिख रहा है। बता दें कि इस दौरान ताहिरा कलरफुल बीचवियर में नजर आ रही हैं। वहीं आयुष्मान ब्लैक आउटफिट में काफी हॉट लग रहे हैं।
दोनों का यह लुक फैंस और स्टार्स को काफी पसंद आ रहा है। फैंस दोनों के इस लुक पर तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उन्हें हॉट बता रहा है तो कोई कपल गोल मान रहा है। बता दें कि इस फोटो पर फिल्मी दुनिया के लोग भी कमेंट कर रहे हैं। अनु आनंद नामक एक यूजर ने लिखा, जब आपके बच्चे फोटोग्राफर बन जाते हैं तब इस तरह की तस्वीर नजर आती है।
Leave Comments