सांकेतिक चित्र
नई दिल्लीः कोरोना की लहर की के साथ-साथ देश मे महंगाई ने जनता की हालत खराब कर रखी है। ऐसे में अगर आपको सस्ते में गैस सिलेंडर मिले तो मजा आ जाए, चौकिए मत दरअसल डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले पॉकेट्स ऐप (Pockets App) के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर निश्चित और शानदार कैशबैक ऑफर मिल रहा है।
इस ऐप (Pockets App) के जरिए ग्राहक गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर 10% तक कैशबैक पा सकते हैं। पॉकेट्स ऐप आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित है। पॉकेट्स ऐप के जरिए अगर आप 200 या इससे ज्यादा का गैस बुकिंग या किसी भी तरह का बिल पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। और खास बात है का ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको किसी तरह का प्रोमोकोड लगाने की जरूरत नहीं है।
और ट्रांजैक्शन के पुरा होते ही 10 फीसदी के हिसाब से (अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक) वाला रिवार्डस आपको मिलेगा। इसे ओपन करते ही कैशबैक अमाउंट आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दी जाएगी। आप इस कैशबैक को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Leave Comments